कथन "मैच खेला जायेगा केवल यदि मौसम अच्छा है तथा मैदान गीला नहीं है" पर विचार कीजिए। निम्न में से सही निषेधन कथन चुनिए
मैच नहीं खेला जायेगा तथा मौसम अच्छा नहीं है तथा मैदान गीला है
यदि मैच नहीं खेला जायेगा, तो या तो मौसम अच्छा नहीं है या मैदान गीला है
मैच खेला जायेगा तथा मौसम अच्छा नहीं है अथवा मैदान गीला है
मैच नहीं खेला जायेगा अथवा मौसम अच्छा है तथा मैदान गीला नहीं है
कथन $\sim[\mathrm{p} \vee(\sim(\mathrm{p} \wedge \mathrm{q}))]$ किस के तुल्य है ?
$\sim (p \vee q) \vee (\sim p \wedge q)$ तार्किक समतुल्य है
यदि $p \Rightarrow (q \vee r)$ असत्य है, तब $p, q, r$ की सत्यता मान क्रमश: है
माना $\Delta, \nabla \in\{\wedge, \vee\}$ इस प्रकार है कि $(\mathrm{p} \rightarrow \mathrm{q}) \Delta(\mathrm{p} \dot{\nabla} \mathrm{q})$ एक पुनरूक्ति है, तो
बूले का व्यंजक $\sim( p \Rightarrow(\sim q ))$ निम्न में से किसके समतुल्य है